साइकिल से सामान लेने जा रहे तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
मैनपुरी। आज सुबह-सुबह साइकिल पर सवार होकर राशन लेने जा रहे तीन युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक साथ तीन मौत होने से गांव में हड़कंप मचा है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की मैनपुरी जिले के बेवर थाना इलाके के खाकेताल निवासी सिंहलाल सिंह, खेम करण और विनोद सिंह आज सुबह-सुबह साइकिल से सामान लेने के लिए अपने घर से निकले थे। बताया जाता है कि जब वह इलाके विद्या कोल्ड स्टोर के सामने पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के जोरदार का पता इसी से चलता है कि तीनों साइकिल सवारों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी साइकिल भी चकनाचूर हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव के एक साथ तीन युवकों की एक्सीडेंट में मौत के बाद पूरे गांव में शोक व्याप्त है।