बेकाबू हुए डंपर ने कई बाइक सवार कुचले- बस में टक्कर मार थमा- तीन की मौत

बेकाबू हुए डंपर ने कई बाइक सवार कुचले- बस में टक्कर मार थमा- तीन की मौत

दौसा। ब्रेक फेल होने के बाद पूरी तरह से बेकाबू हुए डंपर ने कई बाइक सवारों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। बस को टक्कर मारने के बाद भीड़ में घुसे डंपर की चपेट में आकर कई लोग घायल हो गए हैं।

रविवार को दौसा जनपद के लालसोट बस स्टैंड पर बेकाबू हुए तेज रफ्तार डंपर ने कई बाइक सवारों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से बेकाबू हुआ डंपर बस को टक्कर मारने के बाद भीड़ में जाकर घुस गया। इस हादसे में चार-पांच लोग घायल हुए हैं, जबकि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

प्रत्यक्षदर्शी प्रेम कुमार के मुताबिक अगर बेकाबू हुआ डंपर बस स्टैंड पर खड़ी बस से नहीं टकराता तो वह अनेक लोगों को अपनी चपेट में ले लेता। हादसे में घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top