घनी आबादी के बीच धूं धूं करके जला बिजली का खंभा- तारों के मकड़जाल.....

घनी आबादी के बीच धूं धूं करके जला बिजली का खंभा- तारों के मकड़जाल.....

मुजफ्फरनगर। शहर की पाॅश कॉलोनी में खड़ा बिजली का खंभा अचानक से धूं धूं करके जल उठा। शॉर्ट सर्किट के कारण खंभे पर लिपटें तारों ने आग को और अधिक विकराल बना दिया। देखते ही देखते धूं धूं करके जल रहे बिजली के खंभे को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया।

शनिवार को शहर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के नई मंडी समिति बिजली घर क्षेत्र की भारतीय कॉलोनी में लगे खंभे के तारों में हुए शाॅर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। खंभे पर लिपटें तारों के द्वारा इस दौरान आग पकड़ लिए जाने से खंभा धूं धूं करके जलने लगा।

आग लगने की वजह से बिजली के खंभे पर लिपटें तार इधर-उधर सड़क पर बिखर गए। जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गई है।

हालात बिगड़ते हुए देखकर स्थानीय व्यक्तियों द्वारा तुरंत बिजली विभाग को मामले की जानकारी दी गई। आग लगने की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग ने आपूर्ति बंद की।

उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग द्वारा बिजली के खंभों पर लापरवाही दिखाते हुए तारों का मकड़जाल खड़ा कर दिया गया है, जिसके चलते बिजली के तार नीचे सड़क तक लटके रहते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top