बेकाबू डंपर की टक्कर से सवारी से भरे ऑटो के उड़े परखच्चे- 4 लोगों की..

रायबरेली। सड़क पर तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे डंपर ने बेकाबू होते हुए सवारियां लेकर जा रहे ऑटो में टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। घायल हुए कई अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को रायबरेली में हुए एक भीषण हादसे में सवारियों से भरे ऑटो में लगी तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से चार लोगों की जान चली गई है।
सोमवार को यह भीषण हादसा लालगंज के रायबरेली रोड पर स्थित बरस गांव के पास हुआ है। डंपर ने टक्कर मारते हुए ऑटो के बुरी तरह से परखच्चे उड़ा दिए। सवारी से भरे ऑटो में यात्रा कर रहे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
घटना स्थल पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।