गलत रास्ते पर जाने से हुआ कावड़ियों के साथ हादसा- इतनों की गई जान

सहारनपुर। हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर लौट रहे ट्रैक्टर पर सवार का वीडियो को करंट का झटका लगा। इसी बीच ट्रैक्टर ट्राली से बाहर जमीन पर खड़े दो कावड़ियों की भयंकर करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत होने की सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन भी सहारनपुर पहुंच गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सरसावा इलाके के रुड़की पंचकूला नेशनल हाईवे के नीचे अहमदपुर गांव के निकट करंट लगने से दो कौड़ियों की मौत हो गई है। हरियाणा के कैथल क्षेत्र के गांव सिवान के रहने वाले कुलदीप पुत्र शानूराम और लखन पुत्र सुरेश अपने गांव के अन्य कावड़ियों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर लौट रहे थे। जब वह अनजाने में रुड़की पंचकूला नेशनल हाईवे पर सरसावा के नजदीक पढ़ने वाले गांव अहमदपुर की ओर जाते कच्चे रास्ते पर उतर गए। इसी बीच ट्रॉली में लगा लोहे का पाइप नलकूप पर जाते बिजली के तारों से टकराया, जिससे ट्रॉली में करंट आया और ट्राली में बैठे लोगों को करंट का झटका लगा लेकिन दो कवडे ट्राली से बाहर जमीन पर खड़े थे, जो अर्थिंग आने पर झुलस गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जहां से दोनों कावड़ियों को उठाकर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां के डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में सवार का बढ़िया हाईवे पर पहुंचकर रास्ता पाठक गए थे। रात के लगभग 2:00 बजे होने की वजह से सड़क पर कोई रास्ता बताने वाला नहीं मिला तो बाइक से पहले ही निकल चुके दो दो साथी कावड़ियों ने ट्रैक्टर पर सवार कबाड़ियों को गूगल लोकेशन भेजी, जिसके मुताबिक वह जा रहे थे। इसी बीच गलत रास्ते पर ट्रैक्टर के चले जाने से यह बड़ा हादसा हो गया है।