कुआं पूजन के एक दिन बाद ही 11 महीने के मासूम की बाल्टी में डूबने से..

कुआं पूजन के एक दिन बाद ही 11 महीने के मासूम की बाल्टी में डूबने से..

कानपुर। कुआं पूजन के एक दिन बाद ही हुए हादसे में 11 महीने के मासूम की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई है। माता-पिता पर यह वज्रपात उस दिन हुआ जब उनकी शादी की सालगिरह थी।

कानपुर के आवास विकास कल्याणपुर में रहने वाले राहुल कुमार की पत्नी अंजनी फर्स्ट फ्लोर पर बेटे राघव के साथ घर की साफ सफाई कर रही थी।

इसी दौरान वह दूसरे कमरे में जाकर सफाई करने लगी, जबकि उसका 11 महीने का बेटा वहीं पर खेल रहा था। जब वह वापस लौटी तो बच्चा गायब था। बाथरूम में गई तो देखा कि बालक पानी से भरी बाल्टी में औंधे मुंह पड़ा हुआ है।

अंजनी ने बालक को बाहर निकाला लेकिन उसकी सांसे गायब हुई मिली। परिजन तुरंत बालक को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे, जहां उन्होंने बालक को मृत घोषित कर दिया।

बालक की मौत से परिजनों का बुरा हाल हो गया। भारी गमगीन माहौल में बालक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top