अमूल ने फिर दी महंगाई की सौगात- 2 रुपए तक महंगा किया दूध

अमूल ने फिर दी महंगाई की सौगात- 2 रुपए तक महंगा किया दूध

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दूध एवं दुग्ध उत्पाद कंपनियों में शुमार अमूल ने एक बार फिर से ग्राहकों को महंगाई का झटका दिया है। अमूल ने गुजरात में दूध के दाम दो रूपए प्रति लीटर तक महंगे कर दिए हैं।

अमूल की ओर से दूध और दुग्ध उत्पादों के दामों में की जाने वाली बढ़ोतरी का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। थोड़े थोड़े अंतराल के बाद दूध और दुग्ध उत्पाद के दाम बढ़ाने में गंभीरता के साथ लगी अमूल दूध कंपनी ने एक बार फिर से ग्राहकों को महंगाई की सौगात देते हुए अपने दूध के दाम तकरीबन दो रुपए प्रति लीटर तक महंगे कर दिए गए हैं।

गुजरात में अमूल ताजा, शक्ति, टी स्पेशल, कॉउ मिल्क, चा माजा, स्लिम एंड स्ट्रीम, a2 कॉउ मिल्क, बफैलो मिल्क समेत तकरीबन सभी ब्रांच के दूध के दामों में 2 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी सिर्फ गुजरात में बिकने वाले दूध पर लागू की गई है। इससे पहले गुजरात में अन्य राज्यों की तरह की हमसे बढ़ाई गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top