CMO दफ्तर में अमोनियम गैस का रिसाव- एक दर्जन लोगों की हालत बिगड़ी
मथुरा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दफ्तर में कोल्ड चैन से अमोनिया गैस का रिसाव होते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया है। गैस रिसाव की चपेट में आकर एक दर्जन से भी अधिक नर्सिंग की छात्राओं एवं छात्रों की हालत बिगड़ गई है। जिन्हें आनन-फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे फायर फाइटर एवं इंडियन आयल रिफाइनरी की टीम राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए रिसाव को नियंत्रित करने के प्रयास कर रही है।
शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी दफ्तर परिसर में स्थापित की गई कोल्ड चैन के भीतर अमोनियम गैस का रिसाव हो गया है। अजीब दुर्गंध की सूचना मिलने के बाद सीएमओ डाक्टर एके वर्मा एवं अन्य अफसर तुरंत मौके पर पहुंचे।
सीएम दफ्तर की ओर से फायर विभाग को तुरंत मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने पानी डालकर स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया, लेकिन इसके बावजूद दुर्गंध आनी बंद नहीं हुई।
शुक्रवार को जब कर्मचारी अपने काम पर पहुंचे तो तकरीबन नर्सिंग की दर्जन भर छात्राओं एवं छात्रों की हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में इन सभी को जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। दफ्तर के अधिकारी और कर्मचारी अपनी जान पर संकट आते देखकर बाहर निकल आए हैं। फायर ब्रिगेड एवं इंडियन ऑयल रिफायनरी से आई टीम गैस रिसाव को नियंत्रण में लेने के प्रयास कर रही है।