चर्बी विवाद के बीच अब लड्डू प्रसादम में तंबाकू मिलने का दावा

चर्बी विवाद के बीच अब लड्डू प्रसादम में तंबाकू मिलने का दावा
  • whatsapp
  • Telegram

अमरावती विश्व प्रसिद्ध श्री तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू प्रसादम में चर्बी मिलने के आरोपी के बीच अब एक श्रद्धालु महिला द्वारा लड्डू में तंबाकू मिलने का दावा किया गया है इसे लेकर मंदिर प्रबंधन की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू द्वारा जगनमोहन रेड्डी सरकार के दौरान तिरुपति मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच वितरित किए जाने वाले लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्बी पाए जाने के दावे किए गए हैं। लड्डू प्रसादम में चर्बी मिलाने के आरोपों को लेकर देश भर में श्रद्धालुओं के बीच मचे बवाल के मध्य अब खम्मम जनपद की रहने वाली श्रद्धालु दोंथू पद्मावती की ओर से दावा किया गया है कि जब वह मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंची थी तो उन्हें प्रसाद के रूप में मिले लड्डू के अंदर कागज में तंबाकू मिला था।

महिला श्रद्धालु का कहना है कि वह 19 सितंबर को तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन पूजन के लिए गई थी, उस दौरान वह परिवार और पड़ोसियों के लिए लड्डू प्रसादम लेकर आई थी। महिला ने बताया है कि मंदिर से मिले लड्डू के अंदर उसे उस समय तंबाकू मिल गया था जिस समय वह लड्डू बांटने वाली थी। महिला का कहना है कि अचानक एक छोटे से कागज के टुकड़े में तंबाकू के अंश मिलने से मैं बुरी तरह से घबरा गई।महिला ने इस तरह की घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा है कि लड्डू प्रसादम पवित्र होना चाहिए और ऐसी मिलावट का पता चलना श्रद्धालुओं के दिल को तोड़ने वाला है।

Next Story
epmty
epmty
Top