सालार गाजी मेले पर उठे विवाद के बीच झंडे वाला गडढा कराया बंद

संभल। सालार गाजी मेले पर उठे विवाद के बीच पुलिस द्वारा उस गड्ढे को बंद करा दिया गया है जहां पर मेले का झंडा लगाया जाता था। चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात की गई है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
मंगलवार को पुलिस विभाग की ओर से लिए गए एक बड़े एक्शन के अंतर्गत संभल में महमूद गजनवी के भांजे अब्दुल सलाम गाजी की याद में लगने वाले नेजा मेले की शुरुआत से पहले जहां पर झंडा यानी ढाल लगाया जाता था, उस गड्ढे को सीमेंट से पूरी तरह बंद करा दिया है।

जहां पर हर साल मेला लगाया जाता था वहां पर अब भारी संख्या में फोर्स को तैनात कर दिया गया है। सभी तरह की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन की सहायता ली जा रही है।
एएसपी उत्तरी श्रीश चंद्र और सीओ अनुज चौधरी ने पीएसी और आरआरएफ के जवानों के साथ शहर और मेला स्थल पर मार्च भी किया है।
एएसपी ने कहा है कि नेजा मेले की परंपरा गलत थी और गलत परंपराओं को जारी रखना किसी भी दशा में ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि अब्दुल सलाम मसूद गाजी महमूद गजनवी का सगा भांजा था और वह लूटपाट के इरादे से भारत में आया था। लिहाजा एक लुटेरे की याद में झंडा गाड़ना और मेला लगाना उचित नहीं है।