सर्दी के सितम के बीच डीएम ने 12वीं तक के स्कूलों की बढ़ा दी छुट्टी

आगरा। बारिश के बाद सर्दी का सितम बढ़ते देख जिला अधिकारी ने कक्षा 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी है।
गौरतलब है कि आगरा में बारिश के बाद कड़ाके की सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन तक आगरा में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ कोहरे का भी अनुमान लगाया जा रहा है।
जिस कारण आगरा के जिलाधिकारी ने 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों की 14 फरवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है। अब आगरा में कक्षा 12वीं तक के सीबीएसई , आईसीएसई, माध्यमिक सरकारी और सभी निजी विद्यालय 15 जनवरी से खुलेंगे। इसके साथ ही आदेश में कहा गया है कि छुट्टी के दौरान स्कूल अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते हैं।
Next Story
epmty
epmty