आतंकवादी हमले में मारे गए अपने सैनिकों को सम्मानित करेगा अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित हवाई अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान मारे गए अपने 13 सैनिकों को संसदीय स्वर्ण पदक से सम्मानित करेगा।
इस संबंध में अमेरिकी कांग्रेस की प्रतिनिधि सभा ने सर्वसम्मति से एक विधेयक पास किया है।
प्रतिनिधि सभा ने मंगलवार को तड़के ट्वीट कर कहा, "सदन ने अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों की निकासी के दौरान 26 अगस्त को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए सैनिकों को सम्मानित करने के लिए एच.आर. 5142 विधेयक पास किया है।"
उल्लेखनीय है कि संसदीय स्वर्ण पदक अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विधेयक से समर्थन में 323 सदस्यों ने मतदान किया। अब इस सीनेट में पेश किया गया है।
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित हवाई अड्डे पर 26 अगस्त को हुए आतंकवादी हमले के दौरान 13 अमेरिका सैनिक मारे गए थे तथा कई अन्य लोग घायल हुए थे।

वार्ता