सड़क का इलाज करेगी एंबुलेंस- हरी झंडी दिखाकर महापौर ने किया रवाना

सड़क का इलाज करेगी एंबुलेंस- हरी झंडी दिखाकर महापौर ने किया रवाना

मेरठ। मरीजों को इमरजेंसी इलाज देते हुए उन्हें अस्पताल तक ले जाकर भर्ती कराने वाली एंबुलेंस अब सड़कों का इलाज भी करेंगी। सड़क के इलाज यानी मरम्मत के लिए इजाद की गई एंबुलेंस को नगर आयुक्त एवं महापौर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। मेरठ महानगर को उत्तर प्रदेश की पहली ऐसी एंबुलेंस प्राप्त हुई है जो मरीजों के बजाए अब सड़कों की मरम्मत कर उनके ऊपर उत्पन्न हुए गड्ढों को भरने का काम करेगी। सड़कों के गड्ढा मुक्त अभियान के लिए इजाद की गई सड़क मरम्मत एंबुलेंस को आज नगर आयुक्त एवं महापौर द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।


सड़कों की गड्ढा मुक्ति के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई इस एंबुलेंस की यह खासियत होगी कि अगर आपको सड़क में कहीं भी गड्ढे मौजूद दिखाई देते हैं तो उस गड्ढे की फोटो लेकर लोगों को नगर निगम द्वारा जारी किए गए नंबर एवं ऐप पर भेजने होंगे। गड्ढे की जानकारी मिलते ही उसे भरने के लिए तुरंत एंबुलेंस पहुंचेगी और उसमें मौजूद कर्मचारी गडढों को भरकर लोगों को गड्ढों से मुक्ति दिलायेंगे। अब देखने वाली बात यह रह गई है कि आमतौर पर मरीजों को भी समुचित सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने वाली एंबुलेंस अब ईमानदारी से काम करते हुए सड़कों के गड्ढों को भरकर लोगों को गड्ढा मुक्त सड़कों की सौगात दे पाती हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top