बारिश में हुए जलभराव में डूबी एम्बुलेंस एवं स्कूल बस- बुलडोजर ने...
मथुरा। मानसून की झमाझम बारिश लोगों के लिए अब राहत के साथ-साथ आफत भी बन रही है। भारी बारिश के दौरान सड़क पर हुए जलभराव में एंबुलेंस एवं स्कूली बस आधी डूब गई। बुलडोजर ने सहारा बनते हुए दोनों को खींचकर बाहर निकाला।
बृहस्पतिवार को कान्हा की नगरी मथुरा में नए बस स्टैंड के पास उस समय बुरी तरह से अफरातफरी फैल गई और दूर तक जाम लग गया जब झमाझम बारिश से सड़क पर हुए जल भराव से गुजरते हुए जा रही स्कूल बस एवं एंबुलेंस पानी में फंस गई।
पानी में आधी डूब चुकी स्कूल बस में सवार बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे एक ट्रैक्टर चालक ने ट्राली के माध्यम से अन्य लोगों की सहायता से स्कूली बस में फंसे बच्चों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद मौके पर पहुंचे बुलडोजर की सहायता से स्कूल बस एवं एंबुलेंस को खींचकर जल भराव से बाहर निकाला गया है।
उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को मौसम विभाग की ओर से राज्य के 62 जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है