पुलिस का कमाल- एक ने जेब में रखा दूसरे ने ड्रग्स बरामद कर लिया....
मुंबई। पुलिस ने गजब की बाजीगरी दिखाते हुए एक व्यक्ति की जेब में ड्रग्स रखी और बाद में तलाशी के दौरान दूसरे पुलिस कर्मियों ने उसकी जेब से ड्रग्स को बरामद करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए अधिकारियों ने इस सिलसिले में एक सब इंस्पेक्टर तथा तीन कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया।
दरअसल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के खार शहर इलाके में स्थित एक खुले प्लाॅट पर पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही की गई थी, इस दौरान मौके पर मिले डेनियल नामक व्यक्ति की जेब से ड्रग्स बरामद करते हुए उसे हिरासत में ले लिया गया था।
शुक्रवार को अंजाम दी गई ड्रग्स बरामद करने और आरोपी को गिरफ्तार करने की घटना के बाद शनिवार को जब इस मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई, क्योंकि वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में पुलिस का एक जवान ही अपनी पेंट की जेब से कुछ सामान निकाल कर डेनियल नामक व्यक्ति की जेब में रखता हुआ दिखाई दे रहा है।
बाजीगिरी दिखाते हुए हासिल की गई एक उपलब्धि का कारनामा उजागर होने के बाद अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ड्रग्स बरामद कर अपनी पीठ थपथपा रहे एक इंस्पेक्टर समेत चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।