विद्युत विभाग का गजब का कारनामा- 94 यूनिट का 800 करोड़ का बिल

आजमगढ़। अपनी कार्य प्रणाली को लेकर प्रदेश भर में चर्चित बिजली विभाग ने गजब का कारनामा अंजाम देते हुए उपभोक्ता को 94 यूनिट का लगभग 800 करोड़ का बिजली बिल थमा दिया। बिजली विभाग की ओर से भेजे गए 800 करोड़ के इस भारी भरकम बिल देखकर उपभोक्ता की सांस हलक के भीतर अटकी रह गई है।
आजमगढ़ जनपद में बिजली उपभोक्ता को 94 यूनिट का लगभग 800 करोड रुपए का बिल भेज कर विद्युत विभाग ने उसे ज़ोर का झटका देने का काम किया है। आराजी बाग मोहल्ले में एक साल पहले घर बनवाकर रहने वाली साधना राय के घर का दिसंबर महीने में 94 यूनिट बिजली का खर्च बना था।

इस 94 यूनिट का बिल बिजली विभाग की ओर से सात अरब 99 करोड़ 99 लाख रुपए का बनाकर भेजा गया है। बिजली के इस भारी भरकम बिल को देखकर उपभोक्ता की सांस हलक के भीतर अटकी रह गई है।
उपभोक्ता के पति डॉक्टर विजेंद्र राय ने इस मामले की पहले अधिकारियों से मौखिक रूप से शिकायत की, लेकिन अपनी कार्य प्रणाली के लिए देश भर में चर्चित विद्युत विभाग के अभियंता ने इस मामले को लेकर कोई सुनवाई नहीं की।
बाद में लिखित रूप से जब अधिशासी अभियंता के पास इस बड़े गड़बड़ झाले की शिकायत की गई तो उन्होंने अगले बिल में सुधार का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक बिल में यह धनराशि आ रही है।