जयकारों के साथ शुरू हुई अमरनाथ यात्रा- 3880 मीटर की ऊंचाई पर होंगे...

जयकारों के साथ शुरू हुई अमरनाथ यात्रा- 3880 मीटर की ऊंचाई पर होंगे...

नई दिल्ली। बाबा बर्फानी के दर्शन की इच्छा अपने दिल के भीतर पाले बैठे श्रद्धालुओं के लिए हर साल होने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा आरंभ हो गई है। बालटाल एवं पहलगाम कैंप से चार हजार छह सौ तीन श्रद्धालुओं का पहला जत्था पवित्र गुफा के लिए रवाना हो गया है ।

शुक्रवार को बालटाल एवं पहलगाम कैंप से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा आरंभ हो गई है। 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बाबा दरबार पानी के दर्शन करने के लिए 4 हजार 6 सौ तीन तीर्थ यात्री पवित्र गुफा के लिए रवाना हुए हैं।

यात्रा अनंतनाग में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान- पहलगाम मार्ग और गांदरबल में 14 किलोमीटर छोटे लेकिन कठिन बालटाल रास्ते से होकर गुजरेगी। इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए 3 लाख 50 हजार से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 52 दिनों तक चलने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को संपन्न होगी।

Next Story
epmty
epmty
Top