आमा डोंगरी हत्याकांड- फरार आरोपी के वारंट जारी- कुर्की नोटिस

आमा डोंगरी हत्याकांड- फरार आरोपी के वारंट जारी- कुर्की नोटिस

नौरोजाबाद। चर्चित आमा डोंगरी हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ वारंट जारी करते हुए अदालत ने उसे 28 जून तक सरेंडर करने को कहा है। आत्म समर्पण नहीं करने पर फरार आरोपी की चल अचल संपत्ति कर्क की जाएगी। अदालत की ओर से जारी नोटिस को पुलिस द्वारा आरोपी के मकान पर चस्पा कर दिया गया है।

शुक्रवार को उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम आमाडोंगरी में पिछले दिनों हुए हत्याकांड में शामिल फरार आरोपी राम पाल सिंह परस्ते पुत्र राम प्रसाद सिंह परस्ते के खिलाफ न्यायालय ने 28 जून 2024 तक अदालत के सामने सरेंडर करने का आदेश दिया है।


कोर्ट ने कहा है कि अगर फरार आरोपी नियत दिनांक तक अदालत में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसकी चल और अचल संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी। नौरोजाबाद पुलिस के द्वारा न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए फरार आरोपी के घर तथा घर के आसपास इस बाबत सूचना को चस्पा किया गया है। गौरतलब है लगभग 6 माह पूर्व आमाडोंगरी में पुष्पेंद्र मिश्रा उर्फ सल्लू पुत्र सूर्य भान मिश्रा निवासी विंध्या कॉलोनी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पडा मिला था।

शव के चारों तरफ टूटे हुए लाठी डंडे भारी मात्रा में पड़े हुए थे। जिस कारण यह कयास लगाए जा रहे थे कि युवक की हत्या लाठी डंडों से पीट कर की गईं हैं। नौरोजाबाद पुलिस के द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया गया था, जिसमें घटना के लगभग 3 महीने बाद हत्याकांड में शामिल आरोपी ओम प्रकाश सिंह को नौरोजाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जबकि इस हत्याकांड में शामिल दूसरा आरोपी राम पाल सिंह अभी भी पुलिस के पहुंच से दूर है।

रिपोर्ट-चंदन श्रीवास प्रभारी खोजी न्यूज़ मध्य प्रदेश

Next Story
epmty
epmty
Top