अल्लाह इज ग्रेट- महाकुंभ में ब्लास्ट की वार्निंग 1000 हिंदू मारेंगे

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 को लेकर दी गई वार्निंग में बम ब्लास्ट की धमकी मिली है। एक्स पर नसर पठान नाम की आईडी से दी गई इस धमकी में लिखा गया है आल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे।
विपिन गौर नाम के युवक ने 31 दिसंबर को वायरल हुई पोस्ट को डायल 112 यूपी पुलिस को टैग करते हुए रिट्वीट किया है, जिसमें महाकुंभ में ब्लास्ट बम ब्लास्ट करने की धमकी मिली है।
सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर नसर पठान नाम की आईडी से दी गई धमकी में लिखा गया है कि आल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में हम बम ब्लास्ट करेंगे और 1000 हिंदुओं को मारेंगे। अल्लाह इस ग्रेट।
इसका स्क्रीन शॉट भी शेयर किया गया है। टैग एवं रिट्वीट के बाद एक्टिव हुई पुलिस अब पोस्ट करने वाले शख्स को तलाश कर रही है। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर और सुरक्षा एजेंसियों को भी इस पोस्ट की जानकारी भेजी गई है।