21 जून को खुलेंगे सभी स्कूल- कराया जाएगा योगाभ्यास

लखनऊ। स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के बावजूद 21 जून को राज्य भर के सभी बेसिक स्कूल खोले जाएंगे। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुलाएं गए सभी बच्चे योगाभ्यास कार्यक्रमों में अपनी हिस्सेदारी करेंगे।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश शासन के बेसिक शिक्षा निदेशक ने राज्य के सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि मौजूदा समय में चल रहे ग्रीष्मकालीन अवकाश के बावजूद 21 जून को राज्य भर के सभी बेसिक स्कूल खोले जाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को स्कूल में आने वाले सभी छात्र छात्राएं इस दिन होने वाले योगाभ्यास के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कहा गया है कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बेसिक स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर पहले तीन स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से कहा गया है कि आदेशों का अनुपालन करना और कराना बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनिश्चित करें।