सावन के हर सोमवार को 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद
वाराणसी। श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को नगर क्षेत्र और कांवड़ रूट पर पड़ने वाले कक्षा एक कक्षा 12 तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का फरमान जारी किया गया है। सोमवार की जगह रविवार के दिन स्कूलों में क्लास चलकर बच्चों को पढ़ाया जाएगा।
सोमवार को जिलाधिकारी एस राज लिंगम की ओर से जारी किए गए आदेशों में नगर क्षेत्र के शिवालय एवं कांवड़ यात्रा रुट पर स्थित कक्षा एक से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों का बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है।
इस सिलसिले में जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने रविवार को आदेश जारी करते हुए कहा है कि पंचकोसी रोड, वाराणसी- प्रयागराज हाईवे एवं वाराणसी- गाजीपुर हाईवे के कक्षा एक से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी की ओर से यह फैसला श्रावण मास के दौरान सोमवार के दिन उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एवं छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिहाज से लिया गया है।