काउंटिंग की सभी तैयारियां पूर्ण- प्रत्याशियों की सांसे हो रही उथल पुथल
उमरिया। मध्यप्रदेश में चार अन्य राज्यों के साथ हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रशासन की ओर से 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के चलते काउंटिंग स्थल की चाक-चौबंद सुरक्षा करने के साथ प्रत्याशियों एवं उनके एजेंटों के लिए पास जारी करने की व्यवस्था की गई है। मतगणना के ताजा हालातों की जानकारी देने के लिए लाउडस्पीकर भी लगाए गए हैं। मतों की गणना की उल्टी गिनती शुरू होते ही प्रत्याशियों की सांसे भी अब उथल-पुथल होने लगी है। अभी तक विधायक बने बैठे सभी उम्मीदवारों को अपने जीतने की आस है। उधर प्रत्याशियों के समर्थक भी ऊहापोह स्थिति में फंसे हुए हैं।
मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना की उल्टी गिनती शुरू होते ही प्रत्यशियों की सांसें फूल रहीं है। चुनावी नतीजों को लेकर हर गली चौराहे पर चलने वाली चर्चाओं में समीक्षा हो रही है, परन्तु इस बार के चुनाव में पार्टी समर्थक भी जीत को लेकर आंशकित है।
दरअसल उमरियां जनपद की दोनों ही विधानसभा में गोंगपा की गुगली से प्रमुख दल के वोट बैंक सरकने की संभावना है। हालांकि रुझान के मुताबिक दोनों ही विधानसभा में गोंगपा जीत से काफी दूर है। कुल मिलाकर त्रिकोणीय संघर्ष के बावजूद जीत भाजपा और कांग्रेस प्रमुख दलों के बीच ही होनी है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार की शाम आये एग्जिट पोल के बाद भाजपा खेमे में खुशी की लहर है, वही कांग्रेस समर्थक थोड़ा निराश हुए है,हालांकि नतीजों के प्रति पार्टी आश्वस्त है।
यदि बांधवगढ की बात करें तो मानपुर विधानसभा के मतगणना स्थल की लगभग पूरी तैयारी पूर्ण की जा चुकी है। सूत्रों की माने तो मुख्यालय स्थित पॉलीटेकनिक कालेज में अस्थायी रूप से बनाये गए स्ट्रांग रूम में रखी गई मतपेटियों यानि ईवीएम में दर्ज मतों की 03 दिसंबर को होने वाली गणना के लिए बांधवगढ मतगणना स्थल पर 21 टेबल लगाई गई है, जहाँ प्रत्याशियों के एजेंट एवम जिम्मेदार निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष मतगणना होगी।
इनके अलावा दो रिटर्निंग ऑफीसर और एक आब्जर्वर के भी टेबल लगे हुए है, जो मतगणना काल मे वहीं मौजूद रहेंगे। इसी तरह मानपुर विधानसभा में 22 टेबल, दो रिटर्निंग ऑफीसर और एक आब्जर्वर का टेबल लगाया गया है। सुरक्षा के लिहाज से 17 नवम्बर को हुए मतदान के बाद से ही पूरे स्ट्रांग रूम और कैंपस में 27 कैमरे इंसानी हरकत की सतत निगरानी कर रहे है।
मतगणना के दिन इन 27 सीसीटीवी कैमरों के अलावा 18 आईपी ग्रेड के कैमरे लगेंगे,जो इंटरनेट के माध्यम से मतगणना स्थल और बाहरी कैम्पस की लाइव फुटेज ऑनलाइन निर्वाचन आयोग देखेगा।इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से भारी तादात में सशस्त्र बल और सुरक्षा कर्मी भी स्ट्रांग रूम में अपनी सेवाएं देंगे।
रिपोर्ट-चंदन श्रीवास उमरियां मध्यप्रदेश