सभी राजनीतिक दल पक्के ठग- अति पिछड़ों के साथ कर रहे हैं ठगी

मुजफ्फरनगर। इंजीनियर देवेंद्र कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी समेत देश के सभी राजनीतिक दलों को ठग बताते हुए कहा है कि सभी राजनीतिक दल अति पिछड़ों के साथ ठगी करते हुए उन्हें राजनीति में आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी नहीं दे रहे हैं।
शनिवार को शहर के ग्रीन एप्पल होटल में इंजीनियर देवेंद्र कश्यप के द्वारा अति पिछड़ों के साथ होने वाली राजनीतिक ठगी को उजागर करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता की गई। देवेंद्र कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अति पिछड़ों की आबादी लगभग 40% है, लेकिन आबादी के हिसाब से कोई भी राजनीतिक दल 2024 के लोकसभा चुनाव में अति पिछड़ा समाज (कश्यप, पाल, निषाद, बिंद, राजभर, प्रजापति, सैनी, नाई, जोगी, विश्वकर्मा, बंजारा, तेली, सैफी, अंसारी, सलमानी आदि) जातियों को सम्मानजनक भागीदारी नहीं दे रहा है।
उन्होंने कहा है कि अफसोस की बात यह है कि जिस दल कांग्रेस में हम काम कर रहे हैं और राहुल गांधी लगातार न्याय की आवाज उठा रहे हैं वहां भी अतिपिछड़ों के साथ न्याय नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के तहत 17 सीटें कांग्रेस पार्टी को मिली है, जिसमें प्रत्याशी के तौर पर चल रहे नामो की चर्चा को देखा जाए तो उनमें से एक भी अतिपिछड़ा समाज को प्रत्याशी बनाने की चर्चा नहीं है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में लगभग 8 लाख अति पिछड़ी जातियों के वोट है ( जिनमें से 2.5 लाख वोट कश्यप समाज का है) लेकिन मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में 1.75 लाख आबादी वाले जाट समाज को NDA एवं INDIA गठबंधन ने प्रत्याशी बनाया है।
उन्होंने कहा कि यदि मुजफ्फरनगर के जनप्रतिनिधियों की बात की जाए तो यहां 6 विधायकों, 9 ब्लाक प्रमुखों, जिला पंचायत अध्यक्ष में एक भी अतिपिछड़ा समाज का प्रतिनिधि नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भी रोहिणी आयोग पिछड़ा एवं अति पिछड़ा आरक्षण का बंटवारा लागू न करके अतिपिछड़ों के साथ धोखा किया है।
उन्होंने ऐलान किया है कि अतिपिछड़ा समाज की आवाज को देखते हुए अतिपिछड़े समाज की मांग को संसद में मजबूत करने के लिए कांग्रेस पार्टी को छोड़कर देवेंद्र कश्यप ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मुजफ्फरनगर लोकसभा से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है और साथ में समाज ने एक वोट और एक Rs.10 का नोट देने का संकल्प लिया है। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से बृजमोहन कश्यप, समंदर कश्यप, रामेश्वर, आनंद कश्यप, अजय पाल, बबलू प्रजापति, सुखपाल कानूनगो, जलसिंह फौजी, पप्पू कश्यप, जगपाल सिंह, नरेंद्र पटवारी, इंद्रपाल, संजीव कुमार, रामनिवास, भोपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।