चुनाव को लेकर अलर्ट चुनाव आयोग ने युद्ध स्तर पर शुरू की तैयारियां

मुजफ्फरनगर। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जल्द किए जाने वाली घोषणा को ध्यान में रखते हुए अलर्ट मोड पर आए इलेक्शन कमिशन की ओर से चुनाव की युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है।
मुजफ्फरनगर में लोकसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमिशन की ओर से शुरू की गई तैयारी के अंतर्गत जनपद में मतदान के लिए ईवीएम मशीनों को ठीक करने एवं उनकी जांच का पूरा हो चुका है।
जनपद मुजफ्फरनगर में लोकसभा चुनाव को लेकर जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर सदर, खतौली और मीरापुर के 870 मतदान केंद्र एवं 1971 मतदेय स्थल स्थापित किए जाएंगे। मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों पर 3145 बीयू मशीन तथा 2797 वी वी पैट तथा 2604 सीयू मशीन तैयार करते हुए मतदान के लिए सुरक्षित कर ली गई है।
जहां तक मतदाताओं की बात है तो जनपद की 6 विधानसभा सीटों के कुल 210 2851 मतदाता इस बार लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिले के मतदाताओं में 985577 महिला वह 130 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल है। थर्ड जेंडर मतदाताओं की बात करें तो सबसे अधिक थर्ड जेंडर मतदाता मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट पर 49 और सबसे कम जो मतदाता बुढ़ाना विधानसभा सीट पर है। उदार राजनीतिक दल भी सक्रिय होते हुए योग्य उम्मीदवारों की तलाश में लगे हुए हैं विभिन्न दलों के नेता अपनी अपनी पार्टी के टिकट के लिए जुगाड़ भिडाने में लगे हुए हैं।