दारूबाज बंदर ने फैलाई दहशत-लोग अब छिपाकर ले जा रहे है शराब

दारूबाज बंदर ने फैलाई दहशत-लोग अब छिपाकर ले जा रहे है शराब

रायबरेली। दारू के शौकीन बंदर ने शराब के ठेकों के आसपास अपना इस कदर आतंक फैला रखा है कि लोगों को बंदर से दारू बचाने के लिए उसे छिपाकर ले जानी पड़ रही है। जैसे ही दारू ले जा रहा व्यक्ति बंदर के हत्थे चढ़ा जाता है वैसे ही वह उसके हाथ से दारू अथवा बीयर छीनकर गटागट अपने हलक से नीचे उतार लेता है। दरअसल सोशल मीडिया पर दारूबाज एक बंदर का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद रायबरेली का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक शराब की दुकानों के इर्द-गिर्द कोहराम मचाने वाला बंदर जब कोई व्यक्ति ठेके से दारू अथवा बीयर खरीदकर ले जाता है तो दारू का शौकीन बन चुका बंदर उनके हाथ से उसे छीन लेता है और एक तरफ बैठकर उसे अपने हलक से नीचे उतार लेता है।

इस शराबी बंदर से शराब की दुकान के मालिक और आसपास के लोग इस कदर परेशान हैं कि अब ठेके पर शराब खरीदने वाले लोग दारू एवं बीयर की कैन को छुपाकर ले जाते हैं। उन्हें हर समय इस बात का डर बना रहता है कि कहीं बंदर उनकी शराब की बोतल को छीनकर अपने हलक से नीचे नहीं उतार ले। वायरल हो रहे वीडियो में दारु का शौकीन बंदर किंगफिशर स्ट्रांग लेवल की कैन को मुंह से लगाकर गटागट अपने हलक से नीचे उतारता दिखाई दे रहा है। आमतौर पर देखा गया है कि जब बंदर कुछ भी खाता या पीता है तो उसे जमीन पर जरूर गिरा देता है। लेकिन शराब का शौकीन यह बंदर शायद इस बात को जानता है कि बीयर एवं दारू की एक-एक बूंद कीमती है, जिसके चलते वह उसे जमीन पर गिरा कर बर्बाद नहीं करता है।

Next Story
epmty
epmty
Top