एलानिया कत्ल-बोला हत्यारा मैं आ रहा हूं मारने-और बरसा दी गोलियां,1 मरा

एलानिया कत्ल-बोला हत्यारा मैं आ रहा हूं मारने-और बरसा दी गोलियां,1 मरा

रामपुर। बदमाशों ने एलानिया कत्ल की वारदात को अंजाम देते हुए फोन के माध्यम से दी गई सूचना के बाद घर में घुसकर परिवार वालों पर फायरिंग झोंक दी। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों की चपेट में आकर 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि 5 साल के बच्चे समेत 3 लोग घायल हो गए है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव कासिम नगला में बुधवार की रात लगभग 9.00 बजे होंगे। यहां चंद्रकेश नाम के व्यक्ति ने ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा था। बताया जा रहा है कि चंद्रकेश का भाई नन्हे हिस्ट्रीशीटर है और गांव के जिन लोगों ने चंद्रकेश को वोट नहीं दिया था, वह उन्हें लगातार धमकियां दे रहा था। इसी रंजिश को लेकर गांव के रामवीर, गब्बर और जसवीर से भी चंद्रवीर की लड़ाई हुई थी। रामवीर भी हिस्ट्रीशीटर रह चुका है। जसवीर का कहना है कि चंद्रकेश ने बुधवार की रात को फोन करके धमकी दी कि वह उसके घर आ रहा है और सब को मार डालेगा। थोड़ी देर बाद ही वह अपने भाई नन्हे के साथ घर पर आ गया और गोलियां चलाने लगा।

गोलियों की चपेट में आकर 25 वर्षीय गब्बर की मौत हो गई। जबकि पड़ोस के रहने वाले मनोज, गुड्डू और मनोज के 5 वर्षीय बेटा गोलियों की चपेट में घायल हो गया। गोलियां चलने की वारदात से गांव में भगदड़ मच गई और प्रभावित हुए परिवार में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पाकर पुलिस गांव में पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा टीम बना दी गई है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top