CM दफ्तर को अलकायदा की बम से उड़ने की वार्निंग- महकमें की उड़ी नींद

CM दफ्तर को अलकायदा की बम से उड़ने की वार्निंग- महकमें की उड़ी नींद

पटना। अल-कायदा की ओर से मुख्यमंत्री के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। मामला सामने आने के बाद सीएम के दफ्तर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इस मामले में एसआईटी जांच के बाद सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दफ्तर को अलकायदा के नाम से ईमेल भेजकर वार्निंग दी गई है। जिसमें कहा गया है कि बिहार सीएमओ को बम से उड़ा दिया जाएगा।

मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमें की नींद उड़ गई है। अधिकारियों ने हरकत में आते हुए तुरंत मुख्यमंत्री दफ्तर की सुरक्षा में बढ़ोतरी करते हुए मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी है।

सचिवालय थाने में इस संबंध में प्राथमिक की दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस उस आईडी की जांच कर रही है जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री के दफ्तर को बम से उड़ने का ईमेल भेजा गया है।

यह ईमेल 16 जुलाई को भेजा गया था, जिसकी जांच एसआईटी के द्वारा कराए जाने के बाद इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top