अक्षय की बेलबॉटम से किसानों में भड़की विरोध की ज्वाला-किया प्रदर्शन
लुधियाना। जाने माने प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार की नई फिल्म बेलबॉटम ने किसानों एवं युवाओं के भीतर विरोध की ज्वाला भड़का दी है। किसानों की भावनाओं के विपरीत बोलने से गुस्साए तकरीबन 3 दर्जन से भी अधिक युवाओं ने लुधियाना के पवेलियन मॉल के बाहर फिल्म का विरोध करते हुए अभिनेता अक्षय कुमार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।
बृहस्पतिवार को लुधियाना के पवेलियन मॉल में लगी अभिनेता अक्षय कुमार की नई फिल्म बेलबॉटम का विरोध करने के लिए 3 दर्जन से भी अधिक युवा मनवीर सिंह कासाबाद की अगुवाई में इकट्ठा हुए। अपने हाथों में विभिन्न नारे लिखी तख्तियां व बैनर लिये युवाओं ने बेलबॉटम फिल्म में किसानों की भावनाओं के विपरीत अक्षय कुमार के संवाद बोलने पर गहरा रोष जताया। हाथों में झंडे और विभिन्न नारे लिखी तख्तियां लिए हुए युवाओं ने सिनेमा घर के बाहर फिल्म बेलबॉटम के विरोध में जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने कहा है कि नये कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी दिल्ली के बॉर्डरो पर जाडा गर्मी और बरसात को सहन करते हुए आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ बोलने की वजह से वह अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम को पंजाब में नहीं चलने देंगे। इस मौके पर मनवीर सिंह कासाबाद ने कहा है कि हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म बेलबॉटम में अभिनेता अक्षय कुमार ने किसानों की भावनाओं के विपरीत संवाद बोले हैं। जिसके चलते किसानों व युवाओं में इसे लेकर भारी रोष है। सिनेमा घर के बाहर तकरीबन 1 घंटे तक चली नारेबाजी के बाद सभी युवा मिनी सचिवालय पहुंचे और वहां पर भी फिल्म के विरोध में जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान युवा एडीसी राहुल चाबा से भी मिले और उन्हें पूरी बात बताई। उस समय डीसी के वहां ना होने के चलते एडीसी को भी युवाओं ने पंजाब में फिल्म नही चलने देने की बात कही और प्रशासन की ओर से युवाओं को शीघ्र दोबारा मीटिंग के लिए बुलाए जाने की मांग की। इससे पहले भी युवा तहसीलदार के माध्यम से डीसी को अपना मांग पत्र दे चुके हैं। इस दौरान जस्सी गिल, जस ग्रेवाल और रणबीर गिल आदि अनेक युवा मौजूद रहे।