अक्षय कुमार ने लगाई त्रिवेणी में डुबकी- कैटरीना कैफ भी पहुंची संगम

प्रयागराज। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने महाकुंभ के 43वें दिन प्रयागराज पहुंचकर त्रिवेणी में डुबकी लगाई है। स्नान के लिए एक्ट्रेस कैटरीना कैफ संगम तट पर पहुंची है। सवेरे से ही संगम नगरी में स्नानार्थियों का तांता उमड़ रहा है।
सोमवार को महाकुंभ-2025 के 43वें दिन रविवार की छुट्टी के दिन से भी ज्यादा आज सोमवार को संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। दोपहर 12:00 तक 74 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं द्वारा संगम में स्नान कर पुण्य कमाया जा चुका है।

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी प्रयागराज पहुंचकर संगम में स्नान किया है। त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पुण्य कमाने के लिए एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी महाकुंभ में पहुंची है। उन्होंने परमार्थ निकेतन शिविर में पहुंचकर स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद ग्रहण किया है।
उधर प्रयागराज में सभी एंट्री पॉइंट पर बने पार्किंग के आसपास भारी जाम लगा हुआ है। प्रयागराज पहुंचने वाली गाड़ियों को संगम से तकरीबन 10 किलोमीटर पहले ही रोका जा रहा है। मेला क्षेत्र तक श्रद्धालुओं को लाने एवं ले जाने के लिए लगाई गई ई रिक्शा, शटल बसें तथा ऑटो भीड़ के मुकाबले कम पड़ गए हैं।