नोटबंदी के दौरान पैदा हुए खजांची का अखिलेश यादव ने मनाया जन्मदिन

नोटबंदी के दौरान पैदा हुए खजांची का अखिलेश यादव ने मनाया जन्मदिन

लखनऊ। केंद्र सरकार के नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में पैदा हुए खजांची का अखिलेश यादव ने आज जन्मदिन मनाया।

गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को मोदी सरकार ने नोटबंदी की घोषणा की थी। इसके बाद सरकार ने बैंकों में नोट जमा करने का आम जनता को मौका दिया था। उस समय बैंकों के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगी हुई थी। बैंक की इसी लगी लाइन में एक बच्चा पैदा हुआ था जिसका नाम खजांची रखा गया था तब से समाजवादी पार्टी इस बच्चे खजांची का जन्मदिन मनाती है।

आज भी समाजवादी पार्टी के लखनऊ कार्यालय पर खजांची का सातवां जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी से काला धन समाप्त होने की बात केंद्र सरकार ने कही थी लेकिन 7 साल बाद भी हालत जस के तस हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि यह नोटबंदी 15 लाख करोड रुपए के कॉर्पोरेट फ्रॉड की भरपाई करने के लिए की गई थी। नोटबंदी के जरिए भाजपा ने गरीबों का पैसा अमीरों की तिजोरी में भर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top