22 को शादी में शिरकत करेंगे अखिलेश- क्या हादसे पर भी जताने जाएंगे दुःख

22 को शादी में शिरकत करेंगे अखिलेश- क्या हादसे पर भी जताने जाएंगे दुःख

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 22 फरवरी को मुजफ्फरनगर में शादी समारोह में शिरकत करने आ रहे हैं। अब कई कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि अखिलेश यादव शादी समारोह के बाद सपा नेता अब्दुल्ला राणा के भाई की हादसे में हुई मौत पर भी क्या दुःख जताने जाएंगे।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर मीडिया सेंटर के अध्यक्ष और दैनिक रॉयल बुलेटिन के संपादक अनिल रॉयल की बेटी की 22 फरवरी को मुजफ्फरनगर में शादी है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अनिल रॉयल से अपने निजी रिश्तों के कारण शादी समारोह में शामिल होने आ रहे हैं। इसके लिए अखिलेश यादव का कार्यक्रम भी जारी हो गया है।

अखिलेश यादव के मुजफ्फरनगर का कार्यक्रम जारी होने के बाद से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अब उम्मीद है कि अखिलेश यादव शादी समारोह में आने के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल्ला राना के आवास पर भी आ सकते हैं। गौरतलब है कि अब्दुल्ला राणा के भाई अबुल राना की बीते दिनों ट्रक एक्सीडेंट में दुखद मौत हो गई थी। 35 साल के अबुल राना की दुखद मौत पर नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों ने भी अब्दुल्ला राना के आवास पर जाकर शोक व्यक्त किया था। अब्दुल्ला राना मुजफ्फरनगर में जहां समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड और लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष के पद पर काम कर चुके हैं वहीं जिला महासचिव के रूप में भी अब्दुल्ला राना ने अपना योगदान दिया था। 2003 में जब बसपा छोड़कर काफी विधायकों ने समाजवादी पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का काम किया था, उसमें भी अब्दुल्ला राना की अहम भूमिका थी। दरअसल अब्दुल्ला राना उस समय बसपा विधायक उमा किरण के नजदीक लोगों में हुआ करते थे और उन्होंने उमा किरण सहित कई विधायकों को समाजवादी पार्टी में लाने का काम किया था। अब्दुल्ला राना के इस कदम के बाद तब सपा में अब्दुल्ला राना की अहमियत भी बढ़ गई थी। अब देखना यह होगा कि 22 फरवरी को मुजफ्फरनगर में शादी समारोह में शामिल होने आ रहे सपा मुखिया अखिलेश यादव अब्दुल्ला राना के भाई की दुखद मौत पर दुःख व्यक्त करने आते हैं या नहीं।

Next Story
epmty
epmty
Top