महाकुंभ 2025 से लौट रहे श्रद्धालुओं से अखिलेश ने की मुलाकात

महाकुंभ 2025 से लौट रहे श्रद्धालुओं से अखिलेश ने की मुलाकात

कन्नौज। संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 में त्रिवेणी स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से समाजवादी पार्टी के मुखिया ने मुलाकात की और उनका हाल-चाल पूछा।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ में संगम स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से मुलाकात की। अपने काफिले के साथ सैफई जा रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कन्नौज के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे से होते हुए लौट रहे श्रद्धालुओं से मुलाकात करने के साथ उनका हाल-चाल पूछा और महाकुंभ में व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे पर अपनी गाड़ियां रोककर भोजन कर रहे श्रद्धालुओं से भी समाजवादी पार्टी के मुखिया ने बातचीत करते हुए उन्हें सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दी।

समाजवादी पार्टी के मुखिया के साथ उनके अंगरक्षकों के अलावा पार्टी के कई अन्य नेता भी थे।

Next Story
epmty
epmty
Top