CBI के समन को अखिलेश का ठेंगा- नही होंगे पेश- कोर्ट में दे सकते हैं---

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे। पेशी से इनकार करने वाले अखिलेश यादव अब सीबीआई के समन को हाईकोर्ट अथवा सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं।
बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सीबीआई की ओर से जारी किए गए समन के अनुरूप केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है।
जानकारी मिल रही है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा जारी किए गए समन को चुनौती देने के लिए सपा सुप्रीमो हाईकोर्ट अथवा सुप्रीम कोर्ट पहुंच सकते हैं। सीबीआई द्वारा गवाह के तौर पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को आज पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिसके लिए सीबीआई की ओर से अपने दफ्तर में आने का समन भी सपा सुप्रीमो को जारी किया गया था।
समन जारी होने के बाद अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी ही है। क्योंकि वर्ष 2019 में भी मुझे नोटिस भेजा गया था। उस वक्त भी देश में लोकसभा चुनाव हो रहे थे। अखिलेश यादव ने दावा किया है कि जब भी विधानसभा अथवा लोकसभा के चुनाव आएंगे, उसी समय किसी केंद्रीय जांच एजेंसी का नोटिस भी उनके पास आएगा। अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी से पूछा है आखिर वह इतना घबराई हुई क्यों है? क्योंकि उसने तो इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत काम किया है?