अखाड़ों ने शुरू की पैकिंग- महाकुंभ में फिर उमड़ी भीड़- लगा 4 किमी...

प्रयागराज। संगम नगरी में लगे महाकुंभ- 2025 के 26वें दिन एक बार फिर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। शनिवार एवं रविवार को और अधिक भीड़ बढ़ने का अंदाजा लगाया गया है। भीड़ के आलम की वजह से 4 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है।
शुक्रवार को महाकुंभ- 2025 के 26वें दिन भी संगम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का जमावड़ा लगा हुआ है। शनिवार एवं रविवार को और अधिक भीड़ होने को देखते हुए प्रशासन एक बार फिर से अलर्ट होते हुए भीड़ की निगरानी में लग गया है।

श्रद्धालुओं को संगम पर रुकने नहीं दिया जा रहा है और स्नान कर चुके लोगों को पुलिस द्वारा संगम से हटाकर इधर-उधर रवाना किया जा रहा है। वाहनों की प्रयागराज शहर में एंट्री की परमिशन दे दी गई है लेकिन भीड़ के हिसाब से पुलिस प्लान में लगातार बदलाव कर रही है।
महाकुंभ में आए ज्यादातर अखाड़ों ने वापसी के लिए पैकिंग करने शुरू कर दी है, जिसके चलते श्रद्धालुओं को अखाड़ों के भीतर एंट्री नहीं दी जा रही है।