अकाली दल प्रमुख की गाड़ी पर हमला, गोलीबारी में दो घायल
चंडीगढ। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी पर पंजाब के जलालाबाद में कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया। इस दौरान चलाई गई गोलियों की चपेट में आकर अकाली दल के 3 कार्यकर्ता घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल कार में सवार होकर होकर स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार बनाए गए प्रत्याशी के साथ एसडीएम ऑफिस जा रहे थे।
जलालाबाद पहुंचने पर कुछ लोगों ने उनकी कार पर जोरदार हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों की ओर से गोलियां भी चलाई गई। जिसमें अकाली दल प्रमुख बाल-बाल बच गए और 3 कार्यकर्ता घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं के बीच आमने-सामने की भिड़ंत और दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प भी हुई। उधर शिरोमणि अकाली दल ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि पुलिस समर्थित कांग्रेस के गुंडों ने मंगलवार को शिरामणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर हमला किया है।
उन्हें बचाने के लिए सामने आए पार्टी के तीन कार्यकर्ता इस हमले में घायल हुए है। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गौरतलब है कि सोमवार को भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच आमना-सामना हो गया था।