PM मोदी के सामने ताल ठोकने के लिए साइकिल पर नामांकन को निकले अजय
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी लोकसभा सीट से ताल ठोकने के लिए नामांकन करने को साइकिल पर सवार होकर निकले कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने राज नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और जूलुस निकालते हुए माल दहिया चौराहे पर पहुंचे।
शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय साइकिल पर सवार होकर जुलूस निकालते हुए बेनिया बाग पार्क में स्थित राज नारायण की प्रतिमा पर पहुंचे और वहां पर माल्यार्पण करने के बाद उन्होंने आगे का रूख किया। नामांकन करने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ एवं भैरवनाथ के दर्शन किए।
अजय राय ने काशी विश्वनाथ में दर्शन करने के बाद साइकिल को माला पहनाई और इंडिया गठबंधन के गठजोड़ का संदेश देते हुए कहा कि जनता जमीन पर काम देखना चाहती है। ऊपर आकाश में दिखाने की जरूरत नहीं है। सरकार को काम जमीन पर दिखाना चाहिए, आसमान पर नहीं। क्योंकि जनता रोजगार हासिल करने के साथ काम भी होता देखना चाहती है।
अजय राय ने कहा है कि वह अक्षय तृतीया के मौके पर अच्छे काम के लिए जा रहे हैं और उन्होंने अच्छा काम करने से पहले श्री भगवान के दर्शन भी किए हैं। अपना नामांकन करने के लिए वह आम जनता की सवारी साइकिल के माध्यम से ही कलेक्ट्रेट जाएंगे।