एयरपोर्ट के स्टाफ किया हमला- बकरी के लालच में पिंजरे में फंसा तेंदुआ

मुरादाबाद। मुरादाबाद एयरपोर्ट पर तेंदुआ दिखाई दिया तो वहां पर कर्मचारी चौकस हो गये थे। इसी बीच फिर भी तेंदुए ने कर्मचारियों के ऊपर हमला कर दिया। गनीमत रही कि वह बच गये थे। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पिंजरे में बंद कर लिया, जिसके बाद तेंदुए को पकड़ने वाली टीम को इनाम भी दिया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार 1 जनवरी को मुरादाबाद एयरपोर्ट के रनवे पर पहली रात में तेंदुआ देखा गया था, जिसके बाद से उसकी निरंतर आवाजाही बनी हुई थी। इसी वजह से वहां की कर्मचारी डरते हुए अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे थे। एयरपोर्ट पर दहशत का माहौल पैदा हो गया था। मंगलवार को ड्यूटी पर तैनात एसएसएफ और क्यूआरटी के जवानों पर हमला बोल दिया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गये थे।
एयरपोर्ट से तेंदुए की सूचना मिलने के बाद से ही एक जनवरी को वन विभाग की टीम अलर्ट मोड में आ गई थी। वन विभाग की टीम ने उसके पकड़ने के लिये एक पिंजरा लगाया, जिसमें एक बकरे को बंद किया था और उसके पास ही जाल बिछाया गया था। मंगलवार की शाम को तेंदुआ जैसे ही पिंजरे के पास बकरे को खाने के लिये आगे बढ़ा तभी उसका पैर जाल में फंस गया। इसी बीच वन विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे पिंजरे के भीतर बंद कर दिया।
वन विभाग की टीम तेंदुए को बंद करके अपने साथ ले गई। एडीजी एसएसएफ ने तेंदुए को पकड़ने वाली टीम को 5 हजार रूपये पुरस्कार के रूप में देने के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।