विमान का टायर फटा- बाल बाल बचे सैकड़ों लोग

विमान का टायर फटा- बाल बाल बचे सैकड़ों लोग

बेंगलुरु। तकरीबन 150 यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रहे थाई एयरवेज के विमान का टायर फट गया। बेंगलुरु के केंपेगौड़ा हवाई अड्डे पर यह हादसा उस समय हुआ जब विमान रनवे पर उतरने की तैयारी कर रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही एयरलाइन की एक तकनीकी टीम स्पेयर व्हील लेकर मौके पर पहुंची।

बृहस्पतिवार को बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सूत्रों ने थाई एयरवेज के विमान का टायर फटने की पुष्टि हुए करते हुए कहा है कि तकनीकी खराबी में किए गए सुधार के बाद बेंगलुरु से विमान आज बैंकॉक के लिए उड़ान भरेगा। 256 सीटों वाले इस विमान ने बैंकॉक से उड़ान भरी थी और बेंगलुरु में मंगलवार की रात तकरीबन 11.30 बजे हवाई अड्डे के रनवे पर उतरा था।

जानकारी मिल रही है कि टायर फटने के बावजूद विमान सुरक्षित रूप से रनवे पर लैंड कर गया है। जानकारों का कहना है कि विमान का टायर उड़ान के दौरान ही हवा में फटा, जिससे पायलटों को मामले का समय रहते पता चल गया। बेंगलुरु हवाई अड्डे के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों और चालक दल के सदस्यों का सकुशल बचना किसी ईश्वरीय चमत्कार से कम नहीं है।

विमान से लोगों के उतरने के बाद उसे निरीक्षण के लिए ले जाया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top