कई मांगों को लेकर AIMIM के कार्यकर्ताओं ने दिया SDM को ज्ञापन
मेरठ। सरधना में सोमवार को एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड निर्माण एवं रात्रि 10 बजे तक बसों के संचालन के लिये उपजिलाधिकारी से मांग करते हुए ज्ञापन दिया।
गौरतलब है कि सरधना मेरठ मार्ग पर सिटी बसों का संचालन मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट के द्वारा किया जाता है। इन बसों के लिए बस अड्डा ने होने के कारण यह बसें सरधना में देवी मंदिर चौराहे पर खड़ी होती हैं और यही से संचालित होती हैं। यह चौराहा अधिकतम व्यस्त हैं और बसों के सड़क किनारे खड़े होने पर सड़क संकीर्ण हो जाती है जिससे दुर्घटना की सम्भावनाएं बनी रहती हैं और साथ ही दुकानों के सामने बसें खड़ी होने से दुकानदारों को भी हानि और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनहित में बस स्टैंड के लिए उचित जमीन उपलब्ध कराकर बस स्टैंड की व्यवस्था कराए जाने की मांग की।
सरधना की अवाम की एक बड़ी समस्या मेरठ या सरधना से रात्रि में बसे ना मिलना है। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि बड़े समय से बसों के रात्रि के समय संचालन हेतु हम कई बार मांग कर चुके हैं। इसी सम्बन्ध में एकबार फिर अवगत कराते हुए बताया कि प्रतिदिन सरधना एवं आसपास क्षेत्रों से बहुत बड़ी संख्या में लोग अपनी नौकरी, पढ़ाई, कोचिंग, व्यापार के लिए मेरठ?, मुजफ्फरनगर, हापुड़ आगरा, दिल्ली एवं आदि स्थानों को जाते आते हैं लेकिन बसों का संचालन देर रात तक ना होने कारण सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और जान जोखिम में डालकर घ्विभिन्न साधनों से रात्रि में यात्रा करनी पड़ती है। हम जनहित में आपसे मांग करते है कि रात्रि 10 बजे मेरठ एवं सरधना से आखिरी बस का समय निश्चित किया जाए, जिससे जनमानस को लाभ एवं यात्रा की सुविधा मिल सके।
उपजिलाधिकारी के कार्य में पूर्ण विश्वास जताते हुए जनहित में इन परेशानियों का हल अतिशीघ्र करने की मांग की। उपजिलाधिकारी ने जल्द ही इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया और कार्यवाही के लिए आगे अधिकारीयों को भी अवगत कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में मुख्यत विधानसभा अध्यक्ष हनीफ राणा, नगर अध्यक्ष डा. वली युर्रहमान, नगर संयुक्त महासचिव राशिद कुरैशी, हाजी मुन्ना, रिजवान अंसारी, अकरम बाबू, खालिद मलिक, खालिद कुरैशी, सय्याद राणा, हाजी शमशाद, हाजी जाकिर, सलीम कुरैशी, मौ आसिफ, समाजसेवी भीम सिंह आदि उपस्थित रहे।