सांसदी जाने पर अफजाल अंसारी का सामान किया घर से बाहर

सांसदी जाने पर अफजाल अंसारी का सामान किया घर से बाहर

नई दिल्ली। गैंगस्टर के मामले में 4 साल की सजा होने के बाद अपनी सांसदी गंवाने वाले माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बड़े भाई पूर्व सांसद अफजाल अंसारी से अब सरकारी मकान भी खाली करा लिया गया है। पुलिस के साथ पहुंचे प्रशासनिक अमले ने लोकसभा की सदस्यता से बेदखल किए गए अफजाल अंसारी के सामान को घर से बाहर रखकर अपना ताला जड़ दिया है।

शुक्रवार को हुई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत गैंगस्टर के मामले में 4 साल की सजा पाने के बाद अपनी लोकसभा की सदस्यता गंवाने वाले बीएसपी नेता से राजधानी दिल्ली स्थित सरकारी आवास खाली करा लिया गया है। 4 साल की सजा मिलने की वजह से अफजाल अंसारी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई है। बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित होने के बाद अफजाल अंसारी को राजधानी दिल्ली के 22 जनपद पर सरकार की ओर से आवास दिया गया था।

लेकिन पिछले दिनों एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से गैंगस्टर के मामले में अफजाल अंसारी को दोषी ठहराते हुए 4 साल की सजा सुनाई गई थी। इस सजा के बाद अफजाल अंसारी की लोकसभा की सदस्यता चली गई थी। उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के सांसद रहे अफजाल अंसारी फिलहाल कारागार में बंद है।

epmty
epmty
Top