तीन पलटे खाने के बाद बारातियों से भरी बस सीधी खड़ी हुई

बदायूं। बारातियों को लेकर बरेली जा रही बस अनियंत्रित होने के बाद सड़क पर पलट गई। हादसे में घायल हुए 20 से अधिक लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के अटेना पुल पर हुए बड़े हादसे में फर्रुखाबाद के कायमगंज से बारातियों को लेकर बरेली जा रही बस अटेना पुल अनियंत्रित होने के बाद सड़क पर पलट गई।
दुर्घटनाग्रस्त हुई बस ने सड़क पर तीन पलटे खाए और नीचे गिरकर ऐसे सीधी खड़ी हो गई जैसे उसे किसी ने खड़ा किया हो। हादसा होते ही मची बारातियों की चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकलना शुरू कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल हुए बीस से अधिक बारातियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया। जबकि अन्य बारातियों को मामूली चोट आने की वजह से उन्हें प्राथमिक उपचार देकर उनके घर भेज दिए गए हैं।