ट्रेन हाईजैक के बाद अब आतंकी हमला- सुसाइड अटैक में 90 सैनिकों की मौत

ट्रेन हाईजैक के बाद अब आतंकी हमला- सुसाइड अटैक में 90 सैनिकों की मौत

नई दिल्ली। पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी की ओर से अंजाम दी गई ट्रेन हाईजैक घटना के बाद अब पाकिस्तान सेना पर फिदायीन हमले का दावा किया गया है। इस अटैक में 90 पाकिस्तान सैनिकों के मारे जाने के दावे किए गए हैं।


रविवार को क्वेटा से कफ्तान जा रही सेना की आठ गाड़ियों पर नोशकी हाईवे के पास हमले की घटना अंजाम दी गई है। बलूच लिबरेशन आर्मी के मुताबिक उसकी मजीद एवं फतेह ब्रिगेड ने पाकिस्तान सेना के काफिले पर सुसाइड हमला किया है।

मिल रही खबरों के मुताबिक एक फिदायीन लड़का विस्फोटकों से भरी गाड़ी को लेकर हाईवे से होते हुए जा रहे पाकिस्तान सेना के काफिले से टकरा गया। इसके बाद फतेह स्क्वाड ने सेना के काफिले में घुसकर हमला बोल दिया।


जिस गाड़ी से यह सुसाइड अटैक किया गया वह धमाके के साथ चूर-चूर हो गया, इस हमले में घायल हुए लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

इस फिदायीन अटैक के बाद इलाके में इमरजेंसी लागू करते हुए लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top