बवाल के बाद बैक फुट पर मंदिर प्रशासन- रद्द किया पुजारी का निलंबन
नई दिल्ली। ब्राम्पटन शहर में हिंदू मंदिर पर हुए हमले के दौरान बटोगे तो कटोगे का बयान देने वाले पुजारी को मंदिर प्रबंधन की ओर से फिर बहाल कर दिया गया है। बैक फुट पर आए मंदिर प्रशासन की निलंबन की कार्रवाई को लेकर हंगामा खड़ा हो गया था।
शुक्रवार को कनाडा के ब्राम्पटन शहर में हिंदू मंदिर के पुजारी के निलंबन को रद्द करते हुए उनकी फिर से बहाली कर दी गई है। पुजारी के पद से सस्पेंड किए गए पंडित पर हिंसक बयान बाजी करने का आरोप लगा था।
दरअसल खालिस्तानी झंडों को लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारियों की मंदिर में मौजूद लोगों के साथ झड़प हो गई थी। इस दौरान खालिस्तानियों द्वारा मंदिर में मौजूद लोगों पर हमला भी किया गया था। ब्राम्पटन में 3 नवंबर को हिंदू सभा मंदिर में हुए विरोध प्रदर्शन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें खालिस्तानी समर्थक बैनर लिए हुए थे।
वीडियो में लोगों के बीच हाथ पाई और मंदिर के आसपास के मैदान में एक दूसरे पर डंडे से वार करते हुए भी दिखाया गया था। खालिस्तान झंडा लेकर आए प्रदर्शनकारियों की मंदिर में मौजूद लोगों से झड़प हो गई थी। इस दौरान मंदिर के पुजारी ने हिंदू समुदाय के लोगों को बटोगे तो कटोगे की चेतावनी दी थी। इस पर एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। समीक्षा के बाद मंदिर संगठन ने अब दो दिन बाद पुजारी को फिर से पद पर बहाल कर दिया है।