नेमप्लेट के बाद अब पर्दा विवाद- कांवड़ियों को दिखाई ना दे मजार मस्जिद

नेमप्लेट के बाद अब पर्दा विवाद- कांवड़ियों को दिखाई ना दे मजार मस्जिद

हरिद्वार। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा रुट पर खुले होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों एवं खाने-पीने की चीजों की अन्य दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के आदेशों पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगाई गई रोक के बाद अब पर्दा विवाद खड़ा हो गया है। कांवड़ यात्रा रूट पर मौजूद मजार एवं मस्जिदों पर राह चलते लोगों की नजर नहीं पड़े, इसलिए इन्हें ढकने के लिए अब सफेद रंग की चादर लगा दी गई है।

आरंभ हो चुकी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा रूट पर स्थित मस्जिद एवं मजारे अब सफेद रंग की चादर से ढक दी गई है, ताकि रास्ते से होकर गुजर रहे कांवड़ियों की नजर इन पर नहीं पड़े।

हालांकि कई लोगों द्वारा इस मामले को लेकर आपत्ति जताने के बाद अब इन चादरों को हटा लिया गया है। मिल रही खबरों के मुताबिक ज्वालापुर क्षेत्र में स्थित मस्जिदों एवं मजार के सामने बांस के मचान पर यह सफेद चादर लटकाई गई थी।

इस बाबत ज्वालापुर कोतवाल रमेश तनवार का कहना है कि ना तो पुलिस की ओर से किसी भी मस्जिद अथवा मजार पर कोई परदा लगाया गया था और ना ही हटाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top