सांसद आजम खां के फेफड़ों के बाद अब किडनी में भी परेशानी

सांसद आजम खां के फेफड़ों के बाद अब किडनी में भी परेशानी

लखनऊ। रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां के फेफड़ों में संक्रमण के चलते शनिवार की सुबह उन्हें ऑक्सिजन पर रखा गया था। मगर उनकी किडनी में भी अब तकलीफ बढ़ गई है।

आजम खां की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है। लेकिन नियंत्रण में उन्हें अभी भी 3 से 5 लीटर प्रति मिनट के बीच में ऑक्सीजन दी जा रही है। पूर्व मंत्री के 4 दिन पहले फेफड़ों में सिकुड़न(फाइब्रोसिस) और दांत और मसूड़ों में परेशानी के चलते सामान्य वार्ड से आई सी यू में शिफ्ट किया गया था। सीतापुर जेल में बंद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जेल में उनका इलाज चल रहा था। मगर उनकी तबीयत में कोई सुधार न होने के कारण उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कुमार बताते हैं कि जांच में आजम खां के फेफड़ों में संक्रमण के चलते गुर्दों में कुछ समस्या निकली है।

आजम खान का इलाज गुर्दा रोग विशेषज्ञ क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टर की निगरानी में चल रहा है। डॉक्टर कपूर बताते हैं कि आजम खां की सेहत गंभीर है, लेकिन नियंत्रण में है। आपको बता दें कि जेल में बंद आजम खां को 9 मई से सांस लेने में तकलीफ बढ़ने पर जिला प्रशासन ने डीजी जेल आनंद कुमार की मदद से उन्हें उनके बेटे को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था। सीटी स्कैन में कोविड-19 निमोनिया होने की पुष्टि हुई थी। तब से पूर्व मंत्री ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। आजम खां के चाहने वाले लगातार उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं और समाजवादी पार्टी में भी उनकी सेहत को लेकर काफी चिंता है।

Next Story
epmty
epmty
Top