लैंडस्लाइड के बाद टनल पर टूटकर गिरा पहाड़- हाईवे हुआ बंद

लैंडस्लाइड के बाद टनल पर टूटकर गिरा पहाड़- हाईवे हुआ बंद

देहरादून। मानसूनी बारिश लगातार अपना कहर बरपाते हुए जगह-जगह लैंडस्लाइड और बाढ़ के हालात उत्पन्न कर रही है। पातालगंगा लंगसी टनल पर पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा गिरने की वजह से जोशीमठ बद्रीनाथ नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है। इसके दिल दहलाने वाले वीडियो में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।

बुधवार को उत्तराखंड के चमोली जनपद में हुए लैंड स्लाइड के एक बड़े मामले में पाताल गंगा लंगसी टनल पर पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया है। टनल के पास सड़क पर पहाड़ का भारी मात्रा में मालवा गिरने से जोशीमठ- बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है।

जहां तक भारी बारिश से होने वाली जनहानि की बात है तो पिछले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश की वजह से राज्य में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। हल्द्वानी, बनबसा, टनकपुर सितारगंज और खटीमा में भारी बारिश ने सबसे ज्यादा हालत खराब कर दिए हैं।

स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सिस्टम की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जगह-जगह हुए लैंड स्लाइड से गिरे मलबे से दो नेशनल हाईवे तथा 200 से ज्यादा गांव देहात में जाने वाले रास्ते बंद पड़े हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top