हाथरस सत्संग हादसे के बाद भोले बाबा का पहली बार बयान आया सामने- बोले..

हाथरस सत्संग हादसे के बाद भोले बाबा का पहली बार बयान आया सामने- बोले..

लखनऊ। हाथरस सत्संग में 121 लोगों की मौत के बाद अब सत्संग करने वाले भोले बाबा उर्फ सूरजपाल का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में भोले बाबा ने हाथरस हादसे पर दुख जताया है।

गौरतलब है कि दो जुलाई को हाथरस में सत्संग के दौरान उमड़ी भारी भीड़ के बीच भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद घटनास्थल पर पहुंचे थे। इस घटना के बाद से सत्संग करने वाले सूरजपाल उर्फ भोले बाबा लापता हो गए थे। अब सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का एक वीडियो मीडिया के सामने आया है।

जिसमें भोले बाबा ने कहा है कि भगवान हमें इस दर्द को सहने की शक्ति दे। सभी लोग सरकार और प्रशासन पर पूरा भरोसा रखें। इसके साथ ही भोले बाबा ने कहा कि मुझे विश्वास है जिसने भी यह अराजकता फैलाई है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। भोले बाबा ने अपनी वीडियो में कहा कि उन्होंने अपने वकील एपी सिंह के माध्यम से समिति से जुड़े सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वह जिनके परिजनों की मौत हुई है उनके तथा घायल लोगों के साथ खड़े रहे तथा उनकी मदद करें।

epmty
epmty
Top