सरकार के बाद HC ने भी नाबालिक बेटी को दी पिता को लिवर देने की अनुमति

इंदौर। जीवन बचाने के लिए पिता को अपना लिवर डोनेट करने की इच्छा रखने वाली नाबालिक बेटी को सरकार के बाद अब हाई कोर्ट ने भी अपनी मंजूरी दे दी है। जिसके चलते डॉक्टरों की ओर से लिवर प्रत्यारोपण सर्जरी की तैयारी शुरू कर दी गई है।
बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर बेंच ने इंदौर की रहने वाली तकरीबन 18 वर्षीय लड़की को अपने 42 वर्षीय पिता शिवनारायण बाथम को उनका जीवन बचाने के लिए लिवर डोनेट करने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार की ओर से बेटी को अपने पिता का जीवन बचाने के लिए अपना लिवर डोनेट करने की इजाजत दे दी गई थी।
शासन के बाद अब हाई कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद अस्पताल में भर्ती शिवनारायण के लिवर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया चिकित्सकों द्वारा शुरू कर दी गई है। पिता और डोनर बेटी को डॉक्टर ने ऑब्जर्वेशन में ले लिया है। शिवनारायण बाथम की पांच बेटियों में से बड़ी बेटी प्रीति अपने पिता को लिवर डोनेट करने जा रही है।