मुठभेड़ के बाद इतने हजार रुपये के इनामी लुटेरे को किया गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद इतने हजार रुपये के इनामी लुटेरे को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कोहडौर क्षेत्र में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह एक गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने मकून नहर पुलिया के पास घेराबंदी की और दिल्ली भागने की फिराक में जा रहे मुकेश सरोज को धर दबोचा।

उन्होने बताया कि अभियुक्त मुकेश सरोज से पूछताछ में बताया कि उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा इसी वर्ष कोहडौर, जनपद प्रतापगढ पंजीकृत हुआ था, जिसमें उस पर 25000 रुपये का इनाम भी था, जिसकी गिरफ्तारी से बचने के लिये छिप-छिपाकर रह रहा था। वह पुलिस से बचने के लिये दिल्ली जाने की फिराक में था। गिरफ्तार अभियुक्त प्रतापगढ़ में 22 आपराधिक मुकदमों में वांछित है और पुलिस को उसकी लंबे अरसे से तलाश थी।

Next Story
epmty
epmty
Top