चुनाव में मिली हार के बाद अब कांग्रेस में इस्तीफा का दौर शुरू

चुनाव में मिली हार के बाद अब कांग्रेस में इस्तीफा का दौर शुरू

चंडीगढ़। हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में तमाम अनुमानों के विपरीत मिली हार के बाद अब कांग्रेस में इस्तीफों का दो शुरू हो गया है। पूर्व मंत्री ने कांग्रेस को जोर का झटका देते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हाहाकारी हार के सदमे में बुरी तरह से डूबी कांग्रेस को जोर का झटका देते हुए पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने खराब व्यवहार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

पार्टी को टाटा बाय-बाय कहते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए 6 मर्तबा के विधायक एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा है कि सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटने के बाद पार्टी के भीतर मेरे साथ खराब व्यवहार होने लगा है, जिससे आलाकमान से मेरा मोह भंग हो गया है।

विधानसभा चुनाव में पिछड़ा वर्ग समाज का समर्थन खोने वाली कांग्रेस को अब पार्टी के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष के इस्तीफा से देश की सबसे पुरानी पार्टी को जोर का झटका लगा है।

Next Story
epmty
epmty
Top